नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया। गयाजी की पावन धरती से भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि केंद्र सरकार लगातार गरीब, किसान, मजदूर और आम नागरिकों के हित में ऐतिहासिक कदम उठा रही है। जीएसटी में इस तरह की छूट से आम उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा और महंगाई पर भी नियंत्रण स्थापित होगा।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि मोदी सरकार ने सदैव सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर कार्य करते हुए जनकल्याण को प्राथमिकता दी है। घरेलू उपयोग की वस्तुएँ हर परिवार की आवश्यकता होती हैं, ऐसे में उन पर टैक्स में छूट देना एक जनहितकारी निर्णय है। यह कदम दर्शाता है कि केंद्र सरकार आमजन के हितों को सर्वोपरि मानती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आत्मनिर्भरता और आर्थिक सशक्तिकरण की ओर बढ़ रहा है। वित्त मंत्री द्वारा उठाया गया यह कदम न केवल वर्तमान समय में राहत देने वाला है बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करने वाला साबित होगा।
डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने एक स्वर में कहा कि हम सबको मिलकर सरकार की जनहितकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाना है, ताकि भारत सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर राष्ट्र बन सके।