नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मदनपुर। सड़क दुर्घटना मे दो युवकों की मौत हो गई। घटना झारखंड के हरिहरगंज के अररुआ मोड़ के समीप की हैं, जहां एक हाइवा और बाइक की टक्कर में बाइक सवार मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज निवासी मुंशी प्रसाद मेहता के पुत्र रविकांत उर्फ पप्पू मेहता एवं गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के चिरैला निवासी श्रवण साव के पुत्र सुनील कुमार की मौत हो गई।
बताया जाता हैं कि दोनों आपस में दोस्त थे, शिवगंज से बाइक द्वारा हरिहरगंज के एक व्यक्ति के पास बकाया पैसा मांगने गए थे और वहां से वापस लौटने के दौरान एक हाइवा ने सामने से टक्कर मार दी जिसमें घटना स्थल पर दोनों की मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक रविकांत उर्फ पप्पू मेहता के एक बेटा और एक बेटी है। पत्नी रेशमी कुमारी की घटना के बाद से रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता मुंशी प्रसाद मेहता ने बताया कि रविकांत मुंबई में किसी कंपनी में लेबर आपूर्ति करने का काम करता था।