नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढी। मसौढ़ी थाना क्षेत्र के छिलका पर के समिप एक बेलगाम हाइवा ने पहले सड़क किनारे खड़ी बालु लदा ट्रैक्टर में जोरदार ठोकर मारते हुए बगल के बिजली पोल के खंभे से जा टकराई, वहीं एक बाईक भी चकनाचूर हो गया। गनीमत रहा की बगल के घर को कोई नुकसान नहीं हुआ, वहीं इस घटना से जहां तकरीबन तीन ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हो गए और इस ट्रांसफार्मर उड़ने से तकरीबन 500 घरो की आठ घंटो तक बिजली गुल हो गई।
बिजली चले जाने हर तरफ त्राहिमाम रहा। सुचना मिलते ही स्थानीय थाना एवं बिजली विभाग की टीम पहुंची जहाँ बिजली विभाग के जेईई रंजित कुमार ने ट्रक के खिलाफ मसौढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई और बिजली दुरूस्त करने मे जुटी रही।