नवबिहार टाइम्स संवाददाता
अकोढीगोला। अकोढीगोला मुख्य बाजार के सुभाष पुस्तकालय के समीप मंगलवार की सुबह टीवीएस लूना बाइक पर अपने पुत्र के साथ बाइक पर पीछे बैठ कर जा रहे पिता पुत्र को हाइवा ने टक्कर मार दिया जिससे घटनास्थल पर ही पिता की मौत हो गई। वहीं पुत्र बाल बाल बच गया। मृतक आयार कोठा थाना क्षेत्र के बराव निवासी 65 वर्षीय करन पाल बताये जाते है। इधर भाग रहे हाईवा चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुँच शव को क़ब्ज़े में लेने लगी तभी मृतक के गाँव से पहुँचे सैकडो की संख्या में ग्रामीणों ने सड़क किनारे खड़े हाईवा में तोड़ फोड़ करना शुरू कर दिया। जिससे कुछ समय के लिए सड़क पर अफ़रा तफ़री का माहौल बन गई। वहीं टेम्पू स्टैंड में सड़क पर टायर जला कर सड़क जाम कर दिया। घटनास्थल पर पहुँचे थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, बीडीओ रवि रंजन, पूर्व मुखिया बीरेन्द्र गुप्ता ने आक्रोशित ग्रामीण को समझा बुझा कर मृतक के परिजनों को उचित मुआवज़ा दिलाने का आश्वासन दिलाया जिसके बाद पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया।
थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि हाईवा चालक औरंगाबाद ज़िला के कुटुंबा थाना क्षेत्र के सेमपुर निवासी दशरथ पासवान के पुत्र उदित पासवान को हिरासत में लिया गया है। वहीं पुलिस ने हाईवा को जप्त कर लिया है।