कॉलेज में सफलतापूर्वक संपन्न हुई अंतर-महाविद्यालय मुक्केबाजी प्रतियोगिता
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के तत्वावधान में बी. डी. कॉलेज, पटना ने अंतर-महाविद्यालय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। प्रतियोगिता का संचालन महाविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ. अशोक कुमार साव के नेतृत्व में हुआ। आयोजन समिति में प्राचार्या प्रो. रत्ना अमृत के साथ डॉ. अमित कुमार (अर्थ अधिकारी), डॉ. रवि कुमार, डॉ. मनीषा प्रियंबदा, डॉ. नीतू तिवारी, डॉ. वीरेंद्र मंडल तथा एन. सी. सी. प्रभारी राहुल कुमार सिंह सक्रिय रूप से शामिल रहे।
प्रतियोगिता में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय से जुड़े 8 महाविद्यालयों के कुल 17 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। रोमांचक मुकाबलों के बाद आर. के. डी. कॉलेज ने चार स्वर्ण पदक जीतकर चैंपियन का खिताब हासिल किया। समापन अवसर पर बी. डी. कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रत्ना अमृत ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए क्योंकि यह न केवल सम्मान, सहयोग और निष्पक्षता जैसे व्यक्तिगत मूल्यों को विकसित करता है बल्कि जीवन में सफलता के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र और पदक प्रदान किए तथा आगामी अखिल भारतीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दीं।