नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारी शरीफ। पटना में अपराधियों ने कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए दिनदहाड़े एक महिला अस्पताल संचालिका की बेरहमी से हत्या कर दी. बाईपास स्थित एशियन हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. सुरभि राज (30 वर्ष) को अपराधियों ने हॉस्पिटल के अंदर ही घुसकर ताबड़तोड़ 6-7 गोलियां दाग दीं, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. घायल अवस्था में उन्हें एम्स पटना ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया. पटना एम्स के डॉ अनिल कुमार ने बताया कि जिस वक्त हॉस्पिटल संचालिका 30 वर्षीय सुरभि राज को एम्स के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था उस वक्त उनकी हालत अत्यंत चिंताजनक बनी हुई थी और उपचार के दौरान कुछ क्षण बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके शरीर में 6 से 7 गोलियां का निशान पाया गया।
दिनदहाड़े महिला डॉक्टर की हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस घटना ने बिहार में महिलाओं की सुरक्षा और अपराधियों के बेखौफ राज पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. सरकार और पुलिस प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।
हत्या की सूचना मिलते ही पटना पुलिस के एसपी (पूर्वी), डीएसपी, अगमकुआं थाना पुलिस समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया, और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन व्यक्तिगत दुश्मनी, रंगदारी या अन्य एंगल से जांच की जा रही है. पटना पुलिस के एसपी (पूर्वी) के रामदास ने बयान देते हुए कहा हम सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और मृतका के परिवार से पूछताछ जारी है।