पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह ने शुरू किया नबीनगर विधानसभा क्षेत्र में ग्राम संपर्क यात्रा
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से कई पथों एवं पुलों का उद्घाटन के साथ-साथ शिलान्यास किया गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन और सुगम होगा। जिन योजनाओं का कार्यारंभ किया गया है, उन सभी पथों एवं पुलों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से ससमय पूर्ण कर लिया जाएगा। वैसे सभी पथों एवं पुलों, जिनका उद्घाटन किया जा रहा है, उन सभी पथों का नियमित निरीक्षण करते हुए उनका मेंटेनेंस भी किया जाएगा, जिससे उसकी गुणवत्ता बनी रहे। वहीं मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग के पदाधिकारियों को विभाग के अन्य सभी पथों एवं पुलों की सतत निगरानी करते हुए उनका नियमित मेंटेनेंस भी करने का निर्देश दिया है। यह बातें औरंगाबाद के पूर्व सांसद सह नबीनगर के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को ग्राम संपर्क यात्रा के दौरान कही।
जदयू के बारून प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि पूर्व सांसद नबीनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बारून प्रखंड के बर्डी खुर्द ग्राम पंचायत में ग्राम संपर्क यात्रा किए। उन्होंने खैरा, कड़मरी, मुंशी बीघा, फतेहपुर, दयालपुर, मधुपुर, बर्डी खुर्द, बर्डी कला, देवढ़ी, पिठनुआ, रामपुर, तेंदुआ बिद्वालिया एवं सिंदुरिया गांव में ग्राम संपर्क यात्रा किया। इस दौरान पूर्व सांसद ने वहां के ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही समस्या का समाधान करने का भी आश्वासन दिया। वहीं जगह–जगह ग्रामीणों ने भी पूर्व सांसद का स्वागत किया।
यात्रा में पूर्व राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार यादव, जदयू नेता अशोक कुमार सिंह, राम लखन यादव, चंदन कुमार यादव, राम आशीष सिंह, मनोज कुमार राम, मिथिलेश मेहता आदि उपस्थित रहे। पूर्व सांसद की ग्राम संपर्क यात्रा को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।