नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग औरंगाबाद द्वारा विगत तीन दिनों में 252 छापामारी कर 20 व्यक्तियो को शराब के साथ एवं 49 व्यक्तियो को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 6 व्यक्तियो पर फरार अभियोग भी दर्ज किया गया है। 5 वाहन भी जप्त किया गया है।
जम्होर थाना अंतर्गत टिकाधर बिगहा में नकली शराब निर्माण केन्द्र को पकड़ा गया है, जिसमें दो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया एवं तीन व्यक्तियों पर फरार अभियोग दर्ज किया गया। यहां से भारी मात्रा में शराब बनाने में प्रयुक्त खाली बोतल-500, रैपर-500, कॉर्क तथा 70000 लीटर स्प्रिट भी बरामद किया गया है।
मदनपुर गांव के चंद्रोली गांव के समीप एक सेन्ट्रो कार से शराब बनाने में प्रयुक्त 400 खाली बोतल, ढक्कन- 250 पीस, रैपर 500 पीस, पंचिंग मशिन-01 एवं 25000 लीटर स्प्रिट भी बरामद किया गया है तथा दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
ड्रोन के प्रयोग से बारूण थाना अंतर्गत बाबाघाट, केशव घाट, जम्होर थाना अंतर्गत देवहारा बटाने नदी के किनारे, दाउदनगर थाना अंतर्गत बालुगंज, अमृत बिगहा, अंछा सोन दियारा में अवैध शराब भट्ठीयों को धवस्त करते हुए कुल 43,500.00 kg जावा महुआ विनष्ट किया गया।
इस क्रम में कुल देशी शराब- 1093.760 लीटर, विदेशी शराब 66.100 लीटर, अवैध स्प्रिट- 105.000 लीटर जप्त किया गया है। नेपवा गाँव, मुफ्फसिल थाना अंतर्गत में टनाका देशी शराब की 960 बोतल (172.880 लीटर) जप्त किया गया है।
जिले के केताकी मठ, देवहारा, रिकाघर बिगहा, जाखिम, चंदौली, मुनगा, एरका, कोईरिडिह, शंकरपुर, मंजुराही, नेहुरा बिगहा बारा गांव इत्यादी जगहो पर छापामारी कर भारी मात्रा में शराब जप्त किया गया है तथा कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जिले के विभिन्न क्षेत्रो से 49 शराबीयो को भी गिरफ्तार कर जुर्माना वसुला गया है।