सड़क, नाली, विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र नहीं बनने से नाराज
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के दुधार पंचायत के वार्ड नंबर 13, दुधैला गांव में शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक गांव में बुनियादी सुविधाओं का विकास नहीं होता, तब तक वे किसी भी दल या प्रत्याशी को वोट नहीं देंगे। ग्रामीण विनोद कुमार, श्यामबिहारी राम, मंसूर अहमद, किस्मती देवी, फूलो देवी समेत अन्य लोगों ने बताया कि गांव में सड़क, नाली–गली, विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का अभाव वर्षों से बना हुआ है। बार-बार शिकायत और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाने के बावजूद अब तक कोई पहल नहीं की गई।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि मतदान केंद्र की दूरी भी उनकी परेशानियों में शामिल है। दुधैला गांव के मतदाताओं को दो किलोमीटर दूर सुंदरगंज स्थित हाई स्कूल में जाकर वोट डालना पड़ता है, जबकि गांव के बगल में ही बूथ है जहां अन्य गांव के लोग मतदान करते हैं। लोगों ने कहा कि यदि इस बार भी कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि आगे बढ़कर समस्याओं का समाधान नहीं करते, तो वे विधानसभा चुनाव का पूर्ण बहिष्कार करेंगे।
गांव के लोगों ने एक स्वर में कहा – “सड़क नहीं, नाली नहीं, बच्चों के पढ़ने की सुविधा नहीं – तो वोट भी नहीं!”
गौरतलब है कि दुधैला गांव में 600 से अधिक मतदाता हैं और उनके बहिष्कार का असर पूरे क्षेत्र के चुनावी समीकरणों पर पड़ सकता है।