नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। धनरूआ थाना क्षेत्र के देवधा गांव में पति-पत्नी के विवाद में सनकी पति ने अपनी पत्नी की कनपटी पर गोली मार दी। जख्मी महिला का नाम रानी देवी उम्र 45 वर्ष पति सूरज पासवान है।
बताया जाता है की रानी देवी देवधा पंचायत में पंच के रूप में निर्वाचित हुई थी और इस कारण कई जगहों पर आना-जाना और कई तरह के काम में शिरकत होती थी, हालांकि पति इस काम से बेहद नाराज रह रहा था, उसको अपनी पत्नी पर कई चीजों को लेकर शक रहता था, उसे लगता था कि हमारी पत्नी किसी से बात करती हैं और यही शक इतना गहरा गया कि शनिवार की शाम को किसी बात को लेकर दोनो के बिच तिखी बहस हुई और आक्रोश में आकर सीधे पिस्टल निकालकर कनपटी में दे मारी।
हालांकि वहां पर उस वक्त अन्य सभी बच्चे थे। रानी देवी की पांच बच्चे हैं जिसमें तीन बेटी दो बेटा हैं। एक बेटी पुलिस के जॉब में भी है। घटना की सूचना मिलते ही दलबल के साथ थानाध्यक्ष आलोक कुमार मौके पर पहुंचे।
थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि फिलहाल अभी महिला की स्थिति चिंताजनक है, आरोपी पति सुरज पासवान गोली मारकर फरार हो गया है, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और घर में मौजूद उनके बच्चों से पूछताछ की जा रही है।