चकाई। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के चकाई देवघर मुख्य मार्ग पर इको पार्क के समीप आइसक्रीम विक्रेता गोपाल यादव की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गई। घटना के बाद सोमवार को मृतक के स्वजनों और ग्रामीणों ने शव के साथ माधोपुर के समीप डेढ़ घंटे तक सड़क जाम कर दिया। जाम कर रहे लोग मृतक के परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना, मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन योजना, आवास योजना एवं पारिवारिक लाभ योजना तथा आपदा योजना के तहत चार लाख की राशि अविलंब भुगतान करने की मांग कर रहे थे।
लोगों का कहना था कि मृतक काफी गरीब परिवार से आता है और आइसक्रीम बेचकर अपने परिवार का गुजर बसर करता था। उसकी मौत से पूरा परिवार बर्बाद हो गया है। मृतक के परिवार में खाने के लिए एक दाना तक नहीं है । इसे अविलंब सरकारी सहायता दिया जाए। जाम कर रहे लोग वरीय पदाधिकारी को जामस्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे। जाम की सूचना पाकर लोगों को समझाने पहुंचे एक पंचायत प्रतिनिधि की फजीहत हो गई। लोगों ने उक्त जनप्रतिनिधि के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
चंद्रमंडी थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार एवं झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार जाम स्थल पर पहुंचे और अंचल कार्यालय के स्टाफ के साथ जाम कर लोगों से मुआवजा की प्रक्रिया के संबंध में बातचीत की और अविलंब मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद जाम समाप्त किया गया। मौके पर मृतक के परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि प्रदान की गई। मालूम हो कि रविवार की देर शाम इको पार्क के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के गादी चोरकटा गांव निवासी आइसक्रीम विक्रेता गोपाल यादव की मौत हो गई थी।