नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
बड़हरा/आरा। खेलेगा भोजपुर तो खिलेगा बिहार मुहिम के तहत प्रखंड के बखोरापुर निवासी भाजपा नेता सह उद्योगपति अजय सिंह अपने पैतृक घर बखोरापुर में खिलाडियों को खेल कीट प्रदान कर प्रोत्साहित किया। मौका था अपने पिता स्व. रामाधार सिंह की 12वीं पुण्यतिथि का। पूजा पाठ सम्पन्न होने के बाद उन्होने इलाके के अलग-अलग गांव से आये खिलाड़ियों के बीच खेल का सामान व कीट का वितरण किया। जिसमें वॉलीबॉल, फुटबॉल, वेट लिफ्टिंग, क्रिकेट, एथलेटिक्स समेत अन्य खेल से जुड़े सामान व कीट शामिल है।
खेल सामग्री बसंतपुर, छोटका लौहर, बखोरापुर (पूर्वी), बखोरापुर (पश्चिमी), ज्ञानपुर, अख़गांव, सोनघटा, अलेखी टोला, सोनघटा, गिधा, सारसिवान, करजा, शहीद सर्वेश्वर क्लब, कुइया, एकवना, बड़हरा, बड़का लौहर, केशोपुर, मथवलिया, आरा एरो एफसी समेत अन्य गांव के युवा व क्लब से जुड़े खिलाड़ी प्राप्त किए। वही जरूरतमंद बुजुर्ग महिलाओं को साड़ी व बुजुर्ग पुरूष को धोती-गंजी गमछा का वितरण किया। खेल कीट, साड़ी व अंगवस्त्र पाकर सबके चेहरे खिल उठे। मौजूद लोगों ने जयकार लगाकर उनका हौसला अफजाई की।
अजय कुमार सिंह ने बताया कि पिताजी को गुजरे 12 साल हो गए। उनके जाने के बाद से परिवार में अपूर्णीय क्षति हुई है। लेकिन माता जी के सानिध्य में हमेशा अपने पिता के सपनों को साकार कर रहा हूं। मेरे पिताजी शुरू से ही समाज के बीच रहे, ऐसे में समाजसेवा ही मेरा मुख्य मकसद है। यह काम लगातार जारी है। भले ही पिता जी आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके संस्मरण और उनकी बताई बातें आज भी मेरे जेहन में समाहित हैं। उनके बताये रास्ते पर मैं हमेशा से अपने क्षेत्र के विकास और समाज के प्रति जागरूक हूं। इसी कड़ी में एक छोटा सा प्रयास है जिसमें खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है ताकि वो खेल के माध्यम से अपना कैरियर बना सके व नौकरी पा सकें। इस मौके पर आये क्षेत्र के खिलाड़ी व अन्य को भंडारा में प्रसाद खिलाया गया।
मौके पर स्व रामाधार सिंह की पत्नी और अजय सिंह की मां देव कुमारी सिंह, जितेंद्र सिंह, संजीत सिंह, पवन कुमार, नीरज सिंह, सचिन सिंह, विशाल सिंह, निखिल सिंह, धीरज सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, लव सिंह, टिंकू सिंह, विद्याभूषण सिंह समेत अन्य मौजूद थे।