एनडीए समर्थित आरएलएम प्रत्याशी ने तेज किया चुनाव प्रचार
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
सासाराम/तिलौथू। विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच स्थानीय तिलौथू बाजार के ठाकुरबाड़ी मंदिर के पास शनिवार को एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रखंड कार्यालय का शानदार शुभारंभ हुआ। इस मौके पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कार्यालय का उद्घाटन किया, जहां एनडीए कार्यकर्त्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा।
उद्घाटन समारोह के कुछ ही समय बाद सासाराम विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित आरएलएम की अधिकृत प्रत्याशी स्नेहलता का भी तिलौथू कार्यालय में आगमन हुआ। उनके पहुंचते ही कार्यालय परिसर व बाजार में एनडीए कार्यकर्त्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यालय के बाहर उमड़ी हजारों एनडीए कार्यकर्ताओं की विशाल भीड़ ने यह संदेश दिया कि आगामी चुनाव में तिलौथू का जनसमर्थन पूरी मजबूती से एनडीए के साथ खड़ा है। कार्यकर्ताओं के चेहरे पर आत्मविश्वास स्पष्ट झलक रहा था।
आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि जब मैं पहले केंद्र सरकार में मंत्री था तब मैंने बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के अथक प्रयास किए थे, उसके बाद बिहार मे कई केंद्रीय विद्यालय भी खोले गए। आगे भी मैं बिहार के शिक्षा में और बेहतर सुधार कैसे हो इसके लिए प्रयास करूंगा। उन्होंने बताया कि डेहरी मे डालमियानगर मे फैक्ट्री की पुनर्स्थापना के लिए बतौर सांसद मैंने कई बार आवाज उठायी है।
उन्होंने सासाराम विधानसभा के मतदाताओं से एनडीए के पक्ष मे मतदान करने की भी अपील की। एनडीए प्रत्याशी स्नेहलता ने बताया कि मैं पूरे सासाराम विधानसभा के प्रत्येक गांव मे डोर-टू-डोर जाकर लोगों के बीच जनसम्पर्क कर रही हूँ। उन्होंने बताया कि अगर मुझे सासाराम विधानसभा का नेतृत्व करने का मौका मिलता है तो पूरे सासाराम विधानसभा क्षेत्र में चौमुखी विकास होगा।
इस दौरान मंच पर प्रमुख रूप से भाजपा के किसान नेता प्रेम, आरएलएम के जिलाध्यक्ष कपिल कुमार, जदयू के वरिष्ठ नेता धीरज मिश्रा, भाजपा नेता शैलेंद्र कुमार ओझा, कृष्ण कुमार उर्फ़ विधायक जी, जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार गुप्ता, वैश्य कानू हलवाई समाज के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार थे।