नवबिहार टाइम्स बयुरो
बोकारो। उत्तरी छोटानागपुर के आईजी जी.क्रांति कुमार ने आज बोकारो एसपी कार्यालय सभागार में प्रक्षेत्र के सभी एसएसपी और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की।
बैठक में धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार, हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन, रामगढ़ एसपी अजय कुमार,चतरा एसपी सुमित अग्रवाल, कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह, धनबाद ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी धनबाद सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव शामिल हुए। आईजी ने विशेषकर संगठित एवं आर्थिक अपराध, नक्सल समस्या सहित अन्य मामलों पर गंभीर चर्चा की।
आईजी ने कहा कि पुलिस पीपुल फ्रेंडली हो यह हमारा उद्देश्य है। संगठित अपराध पर अंकुश एवं नक्सल अभियान को और गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया, ड्रग्स और नशे से संबंधित अपराध को रोकने के लिए जोन में निरंतर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि साइबर क्राइम पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए लोगों को जागरूककिया जाएगा।