ऊर्जा ऑडिटोरियम में आयोजित इस क्विज प्रतियोगिता में 101 टीमों ने लिया भाग
विशेष संवाददाता
पटना। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), पटना की टीम ने प्रतिष्ठित एनटीपीसी इलेक्ट्रॉन क्विज 2025 के पटना रीजनल राउंड में शानदार जीत दर्ज की। यह आयोजन आज ऊर्जा ऑडिटोरियम, पटना में संपन्न हुआ। विजेता टीम में आर्यन दाबाद और कीर्तन जैन शामिल थे। दूसरा स्थान गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, वैशाली के अमन कुमार और शिवानी कुमारी की टीम के नाम रहा, जबकि तीसरा स्थान चन्द्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पटना के भास्कर राज और आयुष आनंद ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता की शुरुआत सुबह ऑन-द-स्पॉट लिखित परीक्षा दौर से हुई, जिसमें गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज-वैशाली और चन्द्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट,पटना की दो टीमें सहित आईआईटी-पटना, ललित नारायण मिथिला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पटना की एक-एक टीम सहित कुल छह टीमों ने अंतिम ऑडियो-विजुअल राउंड के लिए क्वालीफाई किया। फाइनल राउंड का संचालन दिल्ली के प्रसिद्ध क्विज मास्टर गौतम बोस ने किया।
रीजनल राउंड में शीर्ष दो स्थान पाने वाली टीमें सेमीफाइनल और राष्ट्रीय फाइनल में हिस्सा लेंगी, जो क्रमशः 27 और 28 फरवरी 2025 को नोएडा में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-I) सुदीप नाग ने विजेता टीमों को क्रमशः 30,000 रुपये, 20,000 रुपये और 10,000 रुपये के नकद पुरस्कार प्रदान किए। ऑडियो-विजुअल राउंड में भाग लेने वाली शेष तीन टीमों को भी प्रत्येक टीम 4000 रुपये सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुदीप नाग ने कहा, “जिस तरह एनटीपीसी देश को ऊर्जा प्रदान करता है, उसी तरह इलेक्ट्रॉन क्विज युवा प्रतिभाओं में ज्ञान का उजाला फैलाकर उसकी संभावनाओं को जगाता है और उन्हें निखारता है।” उन्होंने बताया कि एनटीपीसी ने 2004 में इलेक्ट्रॉन क्विज की शुरुआत की थी और तब से हर साल रीजनल राउंड के बाद राष्ट्रीय फाइनल आयोजित किया जाता है।
इस कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन सेवाएँ) दीपक रंजन देहुरी, महाप्रबंधक (प्रचालन सेवाएँ) मैथ्यू ई. कोवूर, क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रमुख अनिल कुमार चावला, सुजाता लेडीज क्लब की सचिव डॉ. करुणा चावला, एनटीपीसी के प्रवक्ता विश्वनाथ चंदन, एनटीपीसी के अन्य वरीय पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के विभिन्न इंजीनियरिंग और प्रबंधन संस्थानों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। एनटीपीसी इलेक्ट्रॉन क्विज 2025 का उद्देश्य युवाओं में ज्ञानार्जन और सीखने की संस्कृति को बढ़ावा देना है, जिससे एनटीपीसी की प्रतिभाओं को संवारने और बौद्धिक विकास को प्रोत्साहन देने की प्रतिबद्धता सशक्त होती है।