नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। अवैध हथियार के साथ एक युवक को बंदेया थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए युवक की पहचान शेखपुरा गांव निवासी सविन्द्र बिंद के पुत्र राधे श्याम कुमार के रूप में की गई है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली की थाना क्षेत्र के शेखपुरा में उस व्यक्ति के पास अवैध हथियार हैं जिसके आलोक में देर रात पुलिस ने छापेमारी की। जहां से एक थर्नेट, एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है तथा एक युवक को गिरफ्तार किया गया है जबकि पकड़े गए युवक का पिता रात की अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए युवक का अपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा हैं। इसके पास से एक थर्नेट, एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया जबकि इसके पिता की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।