औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बिहार सरकार शिक्षा विभाग के आदेशानुसार राज्य के सभी सरकारी मध्य, उच्च एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्काउट गाइड यूनिट का गठन करना अनिवार्य किया गया है। इस संदर्भ में शिक्षा विभाग राज्य सरकार पटना के द्वारा आदेश दिनांक 11 सितंबर 2024 को निर्गत किया गया है।
जिला संगठन आयुक्त स्काउट औरंगाबाद श्रीनिवास कुमार ने बताया कि निर्गत आदेश में कहा गया है कि प्रत्येक विद्यालय में भारत स्काउट और गाइड का कम से कम एक यूनिट स्काउट का एवं एक यूनिट गाइड का अनिवार्य रूप से गठित करना है। प्रशिक्षण के माध्यम से स्काउट गाइड में नेतृत्व कौशल का विकास, अनुशासन को बढ़ावा देना, सामुदायिक सेवा के प्रति प्रोत्साहित करना, व्यक्तिगत विकास, सामुदायिक सेवा की भावना को जागृत करना है।
वहीं विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण के माध्यम से स्काउट गाइड में सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ाना, बच्चों का सर्वांगीण विकास हो इसके लिए भारत स्काउट और गाइड द्वारा निर्धारित विषय के अनुसार जीवन जीने की कला सिखाना है। इसके लिए प्रत्येक जिला के जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से राज्य सरकार के द्वारा जानकारी दी गई है।