नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरार गांव में सानिया फिरदौस नामक विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के ससुर व देवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मृतका के शव का सदर अस्पताल औरंगाबाद में पोस्टमार्टम कराने के बाद मायके वालों को सौंप दिया।
एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि तरार में एक महिला द्वारा फांसी लगाया गया है. सूचना के सत्यापन के लिए सब इंस्पेक्टर रणबीर कुमार विराजी पहुंचे वहां सानिया फिरदौस नामक महिला का मृत शरीर मिला. मृतका के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद ससुर उजैर आलम उर्फ मुन्ना व देवर गाजी अली को गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का अनुसंधान किया जा रहा है. आगे स्पष्ट हो सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या. पुलिस सूत्रों ने बताया कि हुसैनी मुहल्ला आजाद नगर जमशेदपुर झारखंड सिंहभूम निवासी मृतका के भाई सैफ अली द्वारा मृतका के पति साही अली, ससुर, देवर व सास को नामजद आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।