औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य कर रही संस्था शक्ति मिश्रा फाउंडेशन इस समय खूब चर्चा में हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में गरीब, असहाय तथा जरुरतमंदो तक लगातार सेवा पहुंचाई जा रही है. जिससे इलाके में इस संस्था और संस्था के संचालक की चर्चा आम हो गई है। युवा समाजसेवी शक्ति मिश्रा के द्वारा इस संस्था को चलाया जा रहा है और गाँव, नगर, शहर, क़स्बा हर जगह किसी भी समय पहुंचकर जरुरतमंदो तक सहायता पहुंचाई जा रही है।
इस कार्य में शक्ति मिश्रा के पिता मदन मोहन मिश्रा निरंतर लगे रहते है। वहीँ फाउंडेशन के कार्यकारणी सदस्य के रूप में कार्य कर रहे उमेश प्रजापति, सौरभ कुमार सिंह, पवन सिंह, विनय यादव समेत ऐसे सैकड़ों कार्यकर्त्ता लगातार निस्वार्थ भावना से समाज कल्याण में लगे हुए है।
हाल ही में देव प्रखंड के ग्राम सड़कर निवासी अजय प्रसाद गुप्ता के ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए शक्ति मिश्रा फाउंडेशन द्वारा सहयोग राशि दी गयी। वहीँ उदय रिकियासन ग्राम कुरहाबार के यहां एक साथ दो लोग की मृत्यु हो गई है. जिनका नाम छोटू रिकयसन (भाई) तथा माता मनमतिया देवी था. बेटा की मृत्यु होने के एक दो रोज बाद माँ का हार्ट अटैक हो गया था, जहाँ पहुंचकर फाउंडेशन के सदस्यों ने मदद पहुंचाई।
किशन विश्वकर्मा देव हाई स्कूल के पास, नगर पंचायत देव निवासी का लड़का कुछ दिन पहले एक्सीडेंट का शिकार हो गया था. शक्ति मिश्रा ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे. मृत्यु के उपरान्त शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के तहत इनको श्राद्ध के लिए सामग्री दी गयी।