सड़क जाम और आगजनी से कई घंटे तक मचा बवाल
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारी शरीफ। राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत चितकोहरा स्थित अमला टोला कन्या मध्य विद्यालय में बुधवार को पांचवीं कक्षा की एक छात्रा ने स्कूल के शौचालय में जाकर खुद पर किरोसीन उड़ेल आग के हवाले कर लिया. घटना में छात्रा बुरी तरह झुलस गई. शिक्षकों और स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत इलाज के लिए गर्दनीबाग अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. फिलहाल छात्रा की स्थिति नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों ने बताया कि उसके शरीर का बड़ा हिस्सा झुलस चुका है।
घटना की सूचना मिलते ही स्कूल के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और देखते ही देखते आक्रोशित भीड़ ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. गुस्साए लोगों ने विद्यालय परिसर में जमकर तोड़फोड़ की. कुर्सी-टेबल, बेंच, खिड़की-दरवाजे और जरूरी दस्तावेज नष्ट कर दिए गए. इतना ही नहीं, गुस्साई भीड़ ने शिक्षकों और शिक्षिकाओं के साथ मारपीट की और कई कर्मचारी भय से स्कूल छोड़कर फरार हो गए।
हंगामे के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हुए और पुलिस को लोगों को नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. अराजक तत्वों के तांडव को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया ताकि स्थिति साम्प्रदायिक रंग न ले. लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को समझाकर सड़क जाम हटवाया और स्थिति पर काबू पाया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया छात्रा ने स्वयं आग लगाई है. छात्रा को अकेले उस बंद शौचालय में जाते हुए देखा गया था और वहां से किरोसीन की बोतल भी बरामद हुई है. हालांकि, घटना के पीछे की असली वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. फिलहाल छात्रा का बयान नहीं लिया जा सका है क्योंकि उसकी हालत नाजुक है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस घटना में विद्यालय प्रशासन की लापरवाही रही है और वे जांच की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस हर एक पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है. एफएसएल टीम को बुलाकर शौचालय से साक्ष्य इकट्ठा किए गए हैं और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।