नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारी शरीफ। गौरीचक थाना क्षेत्र में एक बंद घर में परिवार के सभी लोग व्यापारी राजू साव के ससुराल पुनपुन के पिपरा गए हुए थे. घर खाली देखकर चोरों ने घर में घुसपैठ कर आलमारी एवं बक्से तोड़कर लगभग 6 लाख नगद और डेढ़ लाख रुपए के जेवरात अन्य कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए. किराना व्यापारी राजू साव ने बताया की अपने परिवार सहित पिपरा स्थित ससुराल गए थे. सोमवार को जब वे अपने घर लौटे तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूट चुका था. घर के अंदर प्रवेश करने पर पाया गया कि सभी कमरों के दरवाजे टूटे हुए थे और अंदर रखे कपड़े, सामान के साथ-साथ आलमारी में संरक्षित नकदी, सोने-चांदी के जेवरात गायब थे. उन्होंने बताया कि करीब 6 लाख रुपए नगद एवं अन्य सोना चांदी कीमती सामान जेवरात चोरी हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही गौरीचक थाना प्रभारी मनीष कुमार समेत पुलिस दल मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की. चोरों के गिरोह की सटीक जानकारी हासिल करने हेतु पटना से डॉग स्क्वाड्रन की टीम भी बुलाई गई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण कर सुराग जुटाने की कोशिश कर रही है।