गोरखपुर। नवबिहार टाइम संवाददाता
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दो बच्चों के बाप ने एक दूसरी महिला के प्रेम में फंसकर आत्महत्या कर ली है। मृतक शाहपुर इलाके के खजांची चौक निवासी अखिलेश शर्मा उर्फ छोटू है जो एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। घटना गोरखपुर के गुलरिहा इलाके के सरैया पेट्रोल पंप के पास की है।
जानकारी के अनुसार अखिलेश शर्मा शादीशुदा था और उसकी दो बेटियां हैं। कुछ दिन पहले वह एक महिला के संपर्क में आ गया था जो उसे पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रही थी। यह महिला इससे पहले भी कई अन्य युवकों से संबंध रख चुकी है और नए-नए लोगों को अपनी जाल में फंसाते रहती है। अखिलेश शर्मा भी इस महिला के जाल में फंस गया और ब्लैकमेल से परेशान होकर उसने वीडियो कॉल कर पिस्तौल से अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है।