अकादमिक परिषद की बैठक में शोध प्रोत्साहन देने को मिली मंजूरी
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
गया। मगध विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की बैठक कुलपति प्रो. एसपी शाही की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें शिक्षा और शोध के क्षेत्र में विश्वविद्यालय को नई दिशा देने वाले कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक में विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने और नए कार्यक्रमों को लागू करने पर सहमति बनी। बैठक में पिछली परिषद की कार्यवाही की पुष्टि की गई, जिसमें 18 दिसंबर 2024 को हुई बैठक के निर्णयों को अनुमोदित किया गया। इसके अलावा, 8 फरवरी 2025 को संबंधन समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों को भी स्वीकृति दी गई। मगध विश्वविद्यालय के स्थायी संकाय सदस्यों को लघु शोध परियोजनाओं के लिए अनुदान देने की योजना पर भी चर्चा हुई, जिसमें आयोग से नियुक्त शिक्षकों को शोध प्रोत्साहन देने के लिए नियमों को स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही, शोध विकास प्रकोष्ठ द्वारा आमंत्रित लघु शोध परियोजनाओं के मूल्यांकन हेतु पारिश्रमिक और मानदेय निर्धारित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।
बैठक में शिक्षण विस्तार की दिशा में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जगजीवन कॉलेज, गया में मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस कोर्स प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। साथ ही, भू-स्थानिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) और रिमोट सेंसिंग में एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स के नियमावली के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो एसपी शाही ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय शिक्षा और शोध के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। विश्वविद्यालय का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और छात्रों को नवीन अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में लिए गए निर्णय विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और शोध विकास को नई दिशा देंगे।
अकादमिक परिषद की बैठक के बाद कुलपति की अध्यक्षता में सिंडिकेट की भी बैठक हुई, जिसमें विभिन्न विभागों के शिक्षकों की पदोन्नति, प्रशासनिक सुधार और शैक्षणिक विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इस दौरान सहायक प्रोफेसरों को वरिष्ठ स्केल, रीडर से एसोसिएट प्रोफेसर और 10 वर्षीय टाइम बाउंड प्रमोशन स्कीम के तहत पदोन्नति को स्वीकृति दी गई। बैठक के अंत में कुलसचिव ने सभी विभागाध्यक्षों, संकायाध्यक्षों और प्राचार्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया और विश्वविद्यालय के सतत विकास में उनके योगदान की सराहना की।