नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। नवरात्र के मौके पर मसौढ़ी में कई पंडाल दर्शकों को आकर्षित कर रहे हैं। मसौढी थाना रोड में श्री श्री भारत माता पूजा समिति की पूजा पंडाल में इस बार ऑपरेशन सिंदूर की झलक दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। पिछले 40 वर्षों से पूजा पंडाल में प्रतिमा स्थापित की जारी है। वही अस्पताल रोड फाइव स्टार क्लब के द्वारा पिछले 62 वर्षों से पूजा पंडाल बनाया जा रहे हैं और इस बार मरुस्थल पर माता दुर्गा और राक्षसों के बीच हो रहा युद्ध की थीम दिखाया जा रहा है।
कोलकाता का यशोदा देवी मंदिर के तर्ज पर पूजा पंडाल बनाए गए। मेंन रोड में इस बार मां काली पूजा समिति के द्वारा एक ही प्रतिमा में मां काली के तीन रूपों को दिखाया गया है जिसमें दक्षिणेश्वर काली मां, ताराचंडी मां और कालिका मां एक ही प्रतिमा में विराजमान है। इसके अलावा स्टेशन रोड कर्पूरी चौक समेत पूरे शहर में कुल 17 जगह पर भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है।
अनुमंडल प्रशासन के द्वारा विधि व्यवस्था को संधारण को लेकर पूरे अनुमंडल में कुल 86 जगह पर पुलिस मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। हर पूजा पंडाल में एक पुलिस पदाधिकारी के साथ चार पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है और इस बार हर पूजा पंडाल में बिजली विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री बिजली योजना के तहत जागरूकता का बैनर पोस्टर भी लगाया गया है।