नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। स्वतंत्रता दिवस में शामिल होने के लिए बिहार के मसौढ़ी तारेगना डीह की सबिता देवी के पास राष्ट्रपति ने बुलावा भेजा है. सबिता देवी को स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है. राष्ट्रपति का आमंत्रण पत्र मिलते ही सबिता देवी के खुशी का ठिकाना नहीं है. उनके मुहल्ले के लोगों में खुशी की लहर है. लोगों का कहना है कि हमारी मुहल्ले के रहने वाली सबिता देवी का भारत के राष्ट्रपति के मेहमान के तौर पर शिरकत करना गर्व की बात है।
सबिता देवी नगर परिषद में स्वयं सहायता समुह मे सीआरपी के तौर पर कार्यरत है। बहरहाल मसौढ़ी के तरेगनाडीह गांव की रहने वाली सविता देवी पति स्वर्गीय शिव शंकर पंडित को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभुक के तौर पर राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के समक्ष शिरकत करने पर नगर परिषद के तमाम अधिकारियों ने उन्हें शुभकामना और बधाई दी है।
कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार, मुख्य पार्षद पिंकी देवी, उपमुख्य पार्षद चंद्रकांता कुमार, स्थाई सशक्त कमेटी के सदस्य शंभू सिंह, आवास योजना के एमआईएस स्पेशलिस्ट नवीन कुमार, कनिय अभियंता वरुण कुमार, सिटी मैनेजर शेखर कुमार प्रसाद, आवास सहायक मनोज कुमार, रामाधार प्रसाद, शिव प्रकाश, रविरंजन आदि ने सविता देवी को बधाई और शुभकामना दी है।