नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
नई दिल्ली। भारतीय रेल और भारतीय स्टेट बैंक के बीच सोमवार को रेल भवन के सम्मेलन कक्ष में रेलकर्मी वेतन पैकेज हेतु एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के माध्यम से रेलवे कर्मचारियों को उनके वेतन खाते पर बिना किसी प्रीमियम के व्यापक बीमा सुरक्षा और बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। वर्तमान में रेलवे कर्मचारियों को केंद्रीय सरकारी कर्मचारी समूह बीमा योजना के अंतर्गत केवल तीस हजार रुपये (समूह ‘सी’), साठ हजार रुपये (समूह ‘बी’) और एक लाख बीस हजार रुपये (समूह ‘ए’) तक का बीमा कवरेज मिलता है। अधिकांश रेलकर्मी समूह ‘सी’ वर्ग में आते हैं, जिनके लिए यह राशि अत्यंत अपर्याप्त मानी जाती रही है।
समझौते के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक में वेतन खाता रखने वाले रेलकर्मियों को दुर्घटना में मृत्यु की स्थिति में एक करोड़ रुपये, हवाई दुर्घटना में मृत्यु की स्थिति में एक करोड़ साठ लाख रुपये और अतिरिक्त एक करोड़ रुपये (रुपे डेबिट कार्ड पर) तक का बीमा कवर मिलेगा। पूर्ण स्थायी विकलांगता पर एक करोड़ रुपये और आंशिक स्थायी विकलांगता पर अस्सी लाख रुपये तक की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। प्राकृतिक मृत्यु की स्थिति में दस लाख रुपये का समूह जीवन बीमा भी जोड़ा गया है।
रेलवे पेंशनभोगियों को तीस लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा, जबकि परिवार के चार सदस्यों तक को पांच-पांच लाख रुपये यानी कुल बीस लाख रुपये तक का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा मृत कर्मचारी के पुत्र के लिए आठ लाख और पुत्री के लिए दस लाख रुपये तक की उच्च शिक्षा सहायता तथा अठारह से पच्चीस वर्ष की पुत्रियों के विवाह हेतु पांच-पांच लाख रुपये, अधिकतम दस लाख रुपये की राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी। वर्तमान में लगभग सात लाख रेलकर्मियों के वेतन खाते भारतीय स्टेट बैंक में हैं।
समझौते के मौके पर सात लाभार्थियों को एक-एक करोड़ रुपये के बीमा दावे ऑनलाइन माध्यम से वितरित किए गए। अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में भी चार दावों का भुगतान किया जा चुका था। बैंकिंग सुविधाओं के रूप में रेलकर्मियों को शून्य न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता, सभी बैंकों के एटीएम से असीमित नि:शुल्क लेन-देन, डिमांड ड्राफ्ट और ई-भुगतान सेवाओं पर पूर्ण छूट, गृह, वाहन और शिक्षा ऋण पर ब्याज दरों में रियायत और प्रसंस्करण शुल्क में पचास से सौ प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। लॉकर किराए पर आधी छूट, डिमैट और ऑनलाइन ट्रेडिंग खाता, डेबिट कार्ड पर तिमाही आधार पर तीन बार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लाउंज की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
साथ ही मात्र आठ सौ रुपये वार्षिक प्रीमियम पर परिवार के चार सदस्यों के लिए तीस लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। यह योजना पूरी तरह स्वैच्छिक है और केवल उन रेलकर्मियों के लिए लागू होगी जिनका वेतन खाता भारतीय स्टेट बैंक में है। रेलवे प्रशासन को अन्य बैंकों के साथ भी इसी तरह की या इससे बेहतर योजनाएं लागू करने की स्वतंत्रता रहेगी। यह समझौता न केवल रेलकर्मियों के जीवन और आजीविका में अतिरिक्त सुरक्षा सुनिश्चित करेगा बल्कि उनके परिजनों को भी आर्थिक मजबूती प्रदान करेगा।