नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। न्यायाधीश पटना उच्च न्यायालय-सह-निरिक्षी न्यायाधीश, औरंगाबाद न्यायमूर्ति हरीश कुमार, प्रधान जिला एवम् सत्र न्यायाधीश, औरंगाबाद राजकुमार-1 ने मंडल कारा औरंगाबाद का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के संयोजक राजेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया तथा पुष्पगुच्छ व प्रेम रावत जी की पुस्तक भेंट की।
न्यायाधीश ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। निरीक्षण के क्रम में न्यायाधीश ने कारा में बंदी द्वारा निर्मित महात्मा बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया तथा कारा प्रशासन द्वारा बंदियों के मेडिटेशन हेतु विकसित “तपोभूमि” के विषय मे जानकारी प्राप्त की। राज विद्या केंद्र द्वारा संचालित पंद्रह दिवसीय कार्यक्रम “प्रेम रावत जी का शांति का संदेश” के सत्र का शुभारंभ भी निरीक्षी न्यायाधीश के द्वारा किया गया।
न्यायाधीश ने बंदियों को जीवन मे संयम बरतने, अनुशासन लाने तथा आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया। जिला जज ने बंदी कल्याण हेतु कारा प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। निरीक्षी न्यायाधीश ने कारा की विधि व्यवस्था, स्वच्छता, अनुशासन आदि के लिए कारा प्रशासन की सराहना की एवम् बंदियों के कौशल प्रशिक्षण को बढ़ावा देने की सलाह जेल अधीक्षक डॉ दीपक कुमार को दी।
निरीक्षण के क्रम मे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार तान्या पटेल, न्यायिक पदाधिकारी डॉ नंदिनी कुमारी, उपाधीक्षक सरोज कुमार आदि उपस्थित रहे।