प्रधानमंत्री के वर्ष 2025 के अंतिम 129वें “मन की बात” कार्यक्रम को भाजपा नेताओं ने सुना
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के वर्ष 2025 के अंतिम 129वें “मन की बात” कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा कार्यालय, नूतन नगर में सामूहिक रूप से सुना गया। इस अवसर पर किसान मोर्चा के नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकाग्रता के साथ प्रधानमंत्री के प्रेरणादायी विचारों को सुना और उसपर चर्चा की।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने वर्ष 2025 की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह वर्ष भारत के लिए गौरव और आत्मविश्वास का प्रतीक रहा है। उन्होंने देश में आयोजित कुंभ मेले को विश्व का सबसे बड़ा और सफल आयोजन बताते हुए उसकी भव्यता एवं व्यवस्थाओं की सराहना की। साथ ही ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का उल्लेख करते हुए देश की सुरक्षा व्यवस्था और सशस्त्र बलों के साहस को नमन किया। प्रधानमंत्री ने खेल जगत में भारत की ऐतिहासिक उपलब्धियों का भी जिक्र किया। पुरुष क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रॉफी विजेता बनने और महिला क्रिकेट टीम द्वारा विश्व स्तर पर परचम लहराने को उन्होंने नारी शक्ति और युवा प्रतिभा का प्रतीक बताया। इसके अतिरिक्त तमिल भाषा और भारतीय संस्कृति के दुबई एवं फिजी जैसे देशों में बढ़ते प्रभाव को भारत की सॉफ्ट पावर की सफलता बताया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री की “मन की बात” हर नागरिक के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके विचार राष्ट्र निर्माण, एकता और सकारात्मक सोच को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
मौके पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेंद्र प्रसाद, अधिवक्ता संतोष ठाकुर, भाजपा के वरिष्ठ नेता राणा रणजीत सिंह, गोपाल प्रसाद यादव, नागेंद्र प्रसाद शर्मा, अधिवक्ता एस राजेश आनंद, अधिवक्ता विनय सिंह, हीरा यादव, मंटू कुमार, बबलू गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।