नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
आरा। भोजपुर पुलिस द्वारा अवैध बालू खनन एवं परिवहन के खिलाफ लगातार दूसरे दिन भी बड़ी कारवाई की गई। इस दौरान कोईलवर थानान्तर्गत अवैध बालू लदा 2 नाव बरामद एवं इसमें संलिप्त 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक, भोजपुर राज के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 रंजीत कुमार सिंह, सहायक निदेशक, जिला खनन कार्यालय, भोजपुर राजेश कुमार कुशवाहा एवं प्रभारी थाना अध्यक्ष कोईलवर सुभाष कुमार मंडल साथ बीएमपी सशस्त्र बल के द्वारा सोन नदी के कचरा फैक्ट्री, कमालूचक, धनडीहा एवं वहियारा आदि इलाके में मोटर बोट से सघन छापामारी अभियान चलाया गया।
इसमें सोन नदी में धनडीहा गांव के पास नाव से अवैध बालू खनन एवं परिवहन करने में संलिप्त 2 अवैध बालू लदे बड़ी नाव को एवं अवैध खनन करने वाले 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के विरुद्ध कोईलवर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।