नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। निर्माणाधीन नाले में गिरने से एक्सिस बैंक के क्लर्क की मौत हो गई। घटना औरंगाबाद जिले के दाउदनगर शहर के दुर्गा क्लब के पास की है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय रंजन पांडेय के रूप में की गई है।
जानकारी के मुताबिक रंजन लॉन्ड्री से कपड़ा लेकर घर लौट रहा था। इस दौरान असंतुलित होकर नाले में जा गिरा और लोहे की रॉड पेट के आर-पार हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बाहर निकाला और आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक पिछले दो साल से दाउदनगर एक्सिस बैंक के ब्रांच में तैनात था।
स्थानीय लोगों ने नगर परिषद और निर्माण एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा कि नाले के पास न बैरिकेडिंग थी और न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया था। बारिश के चलते वहां पानी भी भरा था और लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है। मौत की खबर सुनते ही बैंक के मैनेजर पंकज प्रभाकर, स्टाफ ऋतु राज, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेश यादव, पूर्व उपमुख पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह, पार्षद डॉ. केदारनाथ सिंह सहित अन्य पहुंचे। इस घटना से मृतक के परिजनों में शोक व्याप्त हैं।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर, थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है।