औरंगाबाद नगर में कल निकाली जाएगी श्री गौर-निताई शोभायात्रा
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। इस्कॉन औरंगाबाद में भगवान श्री नित्यानंद प्रभु की पावन नित्यानंद त्रयोदशी अत्यंत श्रद्धा, भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भगवान श्री नित्यानंद प्रभु का महाअभिषेक, छप्पन भोग अर्पण, भव्य आरती, संकीर्तन तथा हरिकथा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध कथा-वाचक एवं प्रचारक जगदीश श्याम दास ने हरिकथा के माध्यम से भगवान नित्यानंद प्रभु के अतिशय करुणामय एवं उदार स्वभाव का भावपूर्ण वर्णन किया। उन्होंने बताया कि नित्यानंद प्रभु पतितों के उद्धार के लिए स्वयं कष्ट सहकर भी सभी को कृष्ण प्रेम प्रदान करते हैं और बिना किसी भेदभाव के हर जीव पर कृपा बरसाते हैं।
इस भव्य आयोजन में 200 से अधिक भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और संकीर्तन, हरिकथा तथा प्रसाद का रसास्वादन किया। पूरे वातावरण में “हरे कृष्ण हरे कृष्ण” महामंत्र की दिव्य ध्वनि से भक्तिमय वातावरण बना रहा।
इस अवसर पर इस्कॉन औरंगाबाद के प्रबंधक अभय अच्युत दास ने जानकारी दी कि कल श्री श्री गौर-निताई शोभायात्रा औरंगाबाद नगर में भव्य रूप से फार्म मोड़ से वी-मार्ट तक निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों एवं नगरवासियों के सम्मिलित होने की अपेक्षा है।
इस्कॉन औरंगाबाद द्वारा सभी श्रद्धालुओं से इस दिव्य शोभायात्रा में सहभागी बनकर भगवान श्री गौर-निताई की कृपा प्राप्त करने का आग्रह किया गया है।