नवबिहार टाइम्स संवाददाता
आरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगहर गांव के बधार स्थित पेड़ से लटके हालत में रविवार की सुबह एक आइटीबीपी जवान का शव बरामद किया गया। मृतक जवान की पहचान गौतम कुमार (25) के रूप में हुई है, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगहर गांव वार्ड नंबर 10 निवासी इंद्रकुमार राम के पुत्र थे। मृतक जवान आइटीबीपी में कार्यरत था और वर्तमान में बेंगलुरू के बेलगाम (कर्नाटक) में पदस्थापित था। करीब चार दिन पूर्व ट्रेनिंग सेंटर से बिना बताए अचानक जवान के गायब होने की खबर सामने आई थी, जिसके बाद रविवार को जवान का शव मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेजा गया है। मृतक के पॉकेट से एक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है। वहीं दूसरी ओर स्वजनों ने पैसे को लेकर ब्लैकमेल करने के कारण डिप्रेशन में आकर जवान के खुदकुशी करने की बात कही है।
मृतक के पिता ने गांव में दुश्मनी एवं विवाद की बातों से साफ इनकार किया है। मृतक जवान गौतम का मोबाइल भी गायब है। मोबाइल के मिलने पर ही उसके मौत का राज खुल पाएगा। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। सुसाइड नोट में गौतम ने पूरे होश हवास में इस तरह का कदम उठाए जाने की बात कही है।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि गौतम बेंगलुरु के बेलगाम स्थित अपने ट्रेनिंग सेंटर से 13 नवंबर से बिना कोई सूचना दिए ही लापता था। इसको लेकर विभाग के अधिकारियों ने वहां के स्थानीय थाना में उसके लापता होने का आवेदन भी दिया था। गौतम पिछले वर्ष आइटीबीपी विभाग में जवान के पद पर बहाल हुआ था। दुर्गा पूजा में वह वापस गांव आया था। एक माह की स्पेशल ट्रेनिंग में कर्नाटक के बेलगाम भेजा गया था।