नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। डुमरी जंक्शन को चमकाने में रेलवे ने कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन रेलवे की ये कवायद यात्रियों के काम नहीं आ रही है. डेढ साल पहले इस हॉल्ट को जकंशन का दर्जा दिया गया था। यहां प्लेटफार्म बनाए गए. फिर भी इस जंक्शन पर सन्नाटा पसरा रहता है, क्यांकि यहां एक्सप्रेस ट्रेनें आज भी नहीं रुकतीं. यहां के लोगों को नजदीकी रेलवे स्टेशन पुनपुन जाकर लंबी दूरी की ट्रेनें पकड़नी पड़ती है।
स्थानीय निवासी सन्नी कुमार ने बताया कि डुमरी जंक्शन पर रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस, कोसी सुपर एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र गया एक्सप्रेस, पटना गया मेमू मेला स्पेशल, भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस, पटना सिंगरौली एक्सप्रेस, पलामू एक्सप्रेस, इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस, गंगा दामोदर एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों की आज भी दरकार है. ये ट्रेनें यहां से गुजरती तो हैं, लेकिन रुकतीं नहीं. अगर ये ट्रेनें यहां रुकने लगें तो लोगों को दूसरे स्टेशनों पर जाने की जरूरत न पड़े. रेलवे से कई बार इस विषय में मांग की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
स्थानीय लोगों में कृष्ण प्रसाद यादव, केसरी नंदन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राम लखन यादव, अजय यादव, संगीता देवी, राजगीर यादव, मंटु यादव आदि ने बताया कि 9 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री ने वर्चुअल इस जंक्शन का उद्घाटन किया था, लोगों को उम्मीद जगी थी कि अब कई एक्सप्रेस ट्रेन देखने को मिलेंगे, बावजूद डुमरी जंक्शन बनने के बावजूद आज भी यह हॉल्ट जैसा ही फितरत बनी है। वही डुमरी जंक्शन के स्टेशन मास्टर राजेश कुमार ने बताया कि कई एक्सप्रेस ट्रेनों का अभी तक ठहराव की स्वीकृति नहीं मिली है।