नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। जिला नियोजनालय, औरंगाबाद के तत्वाधान में 24 नवम्बर को Kalyan Jewellers India Ltd., Aurangabad द्वारा Block Campus, Aurangabad में जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित समय पर उपस्थित होकर रोजगार के अवसरों का लाभ उठा सकते हैं।

जॉब कैम्प में उपलब्ध रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है–
Salesman रिक्ति 10, योग्यता स्नातक एवं आयु 18 से 25 वर्ष,
Floor Hostes रिक्ति 04, योग्यता स्नातक एवं आयु 18 से 25 वर्ष,
Driver रिक्ति 02, योग्यता इंटर एवं आयु 18 से 25 वर्ष,
Cook रिक्ति 05, योग्यता आठवीं एवं आयु 18 से 40 वर्ष,
Supervisor रिक्ति 08, योग्यता स्नातक एवं आयु 18 से 25 वर्ष तथा
Computer Operator रिक्ति 08, योग्यता स्नातक एवं आयु 18 से 25 वर्ष पदों पर भर्ती की जाएगी।
सभी पदों के लिए वेतन 15000 से 25000 तक निर्धारित है।