नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया। भारत सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने गुरुवार को गया विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी डॉ. प्रेम कुमार के समर्थन में प्रेस वार्ता की। यह कार्यक्रम एनडीए के मुख्य कार्यालय, शादी घर, गया में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि और पत्रकार उपस्थित रहे। प्रेस वार्ता में उनके साथ राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, पूर्व सांसद एवं आरएलडी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी और प्रवक्ता धनंजय गिरी भी मौजूद थे।
जयंत चौधरी ने कहा कि बिहार के युवाओं में मेहनत और प्रतिभा की कमी नहीं है। यदि उन्हें सही अवसर और मार्गदर्शन मिले तो वे देश का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने गया समेत बिहार में शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। जिले में नए शिक्षण संस्थान, प्रशिक्षण केंद्र और सड़क-रेल परियोजनाएँ चलाई जा रही हैं, जिनसे रोजगार और विकास के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि गया ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध क्षेत्र है और अब केंद्र की योजनाओं से यह आधुनिक विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
उनके अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार ने शिक्षा, कृषि, सड़क और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। जयंत चौधरी ने यह भी कहा कि बिहार के स्थिर विकास के लिए मोदी और नीतीश की साझेदारी आवश्यक है। उन्होंने गया विधानसभा के प्रत्याशी डॉ. प्रेम कुमार को अनुभवी, ईमानदार और जनसेवी नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा जनता की सेवा को प्राथमिकता दी है और गया के विकास में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। प्रेस वार्ता के अंत में एनडीए नेताओं ने कहा कि गया की जनता इस बार भी विकास और अनुभव के प्रतीक प्रेम कुमार के साथ है।