नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। जदयू के जिला सचिव सह सामाजिक कार्यकर्ता मुरारी रजक का निधन मंगलवार की रात्रि हार्ट अटैक से हो गया। वे नवीनगर प्रखंड के तोल गांव के निवासी थे। उनके निधन की सूचना मिलने पर औरंगाबाद के पूर्व सांसद एवं नबीनगर के पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने घर पर जाकर परिजनों से मुलाकात की। वहीं पूर्व सांसद ने शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
पूर्व सांसद ने कहा कि स्व. मुरारी रजक पार्टी के सक्रिय नेता थे एवं हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे। उनके निधन की क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती है। उन्होंने ईश्वर से कामना की है कि इस दुख की घड़ी में परिजनों को साहस दें ताकि वे धैर्य से काम ले सकें। स्वर्गीय रजक का बुधवार को दाह संस्कार किया गया।