नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। मदनपुर प्रखंड के सलैया पंचायत के चौथईया ग्राम निवासी और जदयू के पूर्व पंचायत अध्यक्ष धीरज कुमार शर्मा ने पार्टी छोड़कर एलजेपीआर की सदस्यता ग्रहण की। धीरज कुमार शर्मा ने बताया कि वे किसी भी दल की सीमा में बंधे बिना लोजपा (रामविलास) के वरिष्ठ नेता प्रमोद सिंह की विचारधारा और कार्यशैली से प्रभावित होकर संगठन के साथ जुड़े हैं।
प्रमोद सिंह ने कहा कि धीरज कुमार शर्मा सहित कई स्थानीय कार्यकर्ताओं ने पार्टी से जुड़कर जनता की सेवा करने का संकल्प लिया है। उनके अनुसार, रघुनंदन शर्मा, आनंद शर्मा, रामस्वरूप दास, मनोज रजक, नरेश शर्मा, बनवारी विश्वकर्मा, केदार शर्मा, सत्यनारायण शर्मा और बृजनंदन शर्मा ने भी एलजेपीआर की सदस्यता ली है। सभी ने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से प्रमोद सिंह के काम और सोच से प्रभावित हैं और अब क्षेत्र की जनता के लिए संगठन के साथ मिलकर काम करेंगे।
प्रमोद सिंह ने बताया कि इन नेताओं ने साफ शब्दों में कहा है कि उनके लिए पार्टी से अधिक प्राथमिकता उनके विचार और कार्यशैली रहेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि नए साथियों के जुड़ने से संगठन को मजबूती मिलेगी और जनता के हित में कार्य और प्रभावी ढंग से हो सकेगा। एलजेपीआर में शामिल हुए नेताओं ने कहा कि वे जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करने और क्षेत्र के विकास के लिए सक्रिय योगदान देंगे।
प्रमोद सिंह ने उनके समर्थन और विश्वास के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब से ये सभी पार्टी के साथ मिलकर क्षेत्र की जनता के हित में काम करेंगे।