नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। धनरूआ थाना क्षेत्र के सतपरसा पंचायत के रामपुर गांव में मंगलवार को उस वक्त पूरे इलाके में सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मृतक की पहचान दयानंद सिंह पिता स्व. भागवत सिंह के रूप में हुई है। मृतक जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव चंद्रकला कुमारी सिन्हा के पति बताए जाते हैं।
घटना के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल छा गया, दोपहर बाद रामपुर गांव से नदवां स्थित आवास पर उनका पार्थिव शरीर को लाया गया, जहां भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड उमडी रही। मौके पर नदवां ओपी पुलिस भी पहुंची जहां शव को अंत्येष्टि करते हुए पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया की 6 माह पहले गांव के ही किसी एक व्यक्ति को दयानंद ने एक लाख रुपया का कर्ज दिलवाया था जिसका गारंटर यही बने थे। जिसमें कर्ज लेने वाले व्यक्ति ने कर्ज चुकता कर दिया था लेकिन 65 हजार उसका ब्याज बाकी था और इसी पैसा को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा था जिसको लेकर इस तनावग्रस्त होते हुए वह खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है।
बहरहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। सभी परिवार परिवार इस घटना से सदमे में है, दयानंद सिंह की पांच बेटी और एक बेटा है, जहां हर कोई इस घटना के बाद मर्माहत है।