नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बाइक सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े आभूषण व्यवसायी से करीब 30 लाख रुपए के गहने और 20 हजार रूपये नकद से भरा बैग झपट लिया और फरार हो गए। पूरी वारदात बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना बुधवार की शाम हसपुरा बाजार का है।
जानकारी के अनुसार, हसपुरा बाजार मेन रोड स्थित शिवशंकर ज्वेलर्स के मालिक अनिल कुमार स्वर्णकार रोज की तरह बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे अपनी दुकान बंद कर बेटी सानूप्रिया के साथ श्री भास्कर नगर स्थित घर जा रहे थे। आभूषण से भरा थैला उनकी बेटी के हाथ में था, जबकि अनिल कुमार कुछ कदम पीछे चल रहे थे। जैसे ही वे चौराही मोड़ के पास पहुंचे, पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर थैला छीन लिया और तेज रफ्तार में चौराहीं की ओर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही दाउदनगर एसडीपीओ अशोक कुमार दास, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार और हसपुरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पीड़ित व्यवसायी और उनकी पुत्री से पूछताछ की गई तथा आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में बाइक पर सवार दो युवक स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक हेलमेट पहने बाइक चला रहा था, जबकि दूसरा टोपी लगाए बैठा था।
पीड़ित अनिल कुमार ने बताया कि थैले में घरेलू आभूषण, दुकान के गहने और ग्राहकों द्वारा मरम्मत के लिए दिए गए आभूषण शामिल थे। हसपुरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के अनुसार फर्द बयान में थैले में लगभग 30 लाख रुपये के आभूषण और 20 हजार रुपए नकद होने की बात सामने आई है।
एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की तकनीकी जांच कर अपराधियों की पहचान की जा रही है। खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया गया है और जल्द ही मामले का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।