नवबिहार टाइम्स संवाददाता
फुलवारी शरीफ। गौरीचक थाना क्षेत्र के अजीमचक गांव में चोरों ने एक किसान के घर में घुसकर लाखों के गहने उड़ा लिए. चोरी की यह वारदात उस वक्त हुई जब पूरा परिवार और उनके मेहमान घर में मौजूद थे. चोर छत के रास्ते घर में घुसे और अलमारी खोलकर करीब 7 लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए. सुबह जब परिवार के लोगों की नींद खुली तो देखा कि अलमारी खुली पड़ी थी और गहने गायब थे. घर में चोरी की खबर सुनते ही परिवार में हड़कंप मच गया।
इसकी सूचना गौरीचक थाना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है की कि चोरों के घर में घुसने का तरीका और उनकी गतिविधियां देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्हें घर की जानकारी पहले से थी. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और जल्द ही चोरों को पकड़ने की बात कही जा रही है. इस चोरी की वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने रात में पुलिस गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है।
गौरीचक थानाध्यक्ष अरुण कुमार के मुताबिक, पीड़ित किसान बिंदा प्रसाद खेती-बाड़ी और दूध का व्यवसाय करते हैं. गुरुवार रात को उनके घर कुछ रिश्तेदार आए हुए थे. रात का खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए. इसी दौरान चोर छत के रास्ते घर में घुसे और अलमारी की चाबी हाथ लगते ही उसे खोलकर गहने निकाल लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें पकड़ने का दावा किया है।