नवबिहार टाइम्स संवाददाता
कोंच। थाना क्षेत्र के परसावां पंचायत अंतर्गत जैतीया गांव में ताला तोड़कर दस लाख रुपए के जेवर और अन्य सामान की चोरी होने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया और प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार ग्राम जैतीया निवासी राजेश कुमार वजीरगंज ब्लॉक में शिक्षक हैं और उनके ताला बंद घर में मेन दरवाजा के ताला को तोड़कर चोर घर में घुस गया और घर में रखे जेवर, नगदी, कपड़े सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली गई।
ग्रामीणों ने टूटे हुए ताला को देखा तो पुलिस को जानकारी दी गई और एसआई राम कुमार मुर्मू घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। घर के सदस्य जब गांव आए तो लिखित आवेदन कोंच पुलिस को दिया गया। उसके बाद गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि घर से जेवर और अन्य सामानों को मिलाकर कुल दस लाख रुपए से अधिक की चोरी हुई है और सरस्वती पूजा के मौके पर बजाए जा रहे डीजे बाजा की वजह से लोगों को आवाज सुनाई नहीं पड़ा।