नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बारून प्रखंड के ग्राम पंचायत भोपतपुर में वर्षों से परंपरागत श्रद्धा और उत्साह के साथ जितिया पर्व मनाया जा रहा है जो सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर का अद्भुत प्रतीक बना है। यहां पर्व पर नकल का भी आयोजन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया जाता है जो इसकी निरंतरता और भव्यता बनाए रखने में मदद करता है।
इस आयोजन में स्थानीय मृत्युंजय कुमार यादव एवं प्रेम कुमार उर्फ ‘गोरा’ की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रहती है। दोनों व्यक्तियों के अथक प्रयासों और समर्पण से न केवल ग्रामवासियों को एकजुट किया जाता है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत होता है।