औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
जिला नियोजनालय, औरंगाबाद के तत्वाधान में 28 सितंबर को शहर के टाउन इंटर स्कूल के समीप जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र (DRCC) में सुबह 10 बजे से जॉब कैम्प का आयोजन होना है। इसमें Viead Staffing Pvt. Ltd., UP की कम्पनी भाग ले रही है।
इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी दिनेश तिवारी ने जॉब कैम्प के प्रचार-प्रसार के लिए एक पत्र भी जारी किया है। इसमें बताया गया है कि Viead Staffing Pvt. Ltd., UP की कम्पनी 50 पदों पर बहाली के लिए जॉब कैंप लगा रही है। इसमें Scanner, Auditer, packer एवं Ioader पद के लिए 10वीं से Graduate युवकों को आमंत्रित किया गया है जिसकी उम्र 18-35 वर्ष के बीच की हो।