नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के अंतर्गत जीविका के माध्यम से बिहार दिवस पर मसौढ़ी गांधी मैदान में शनिवार को रोजगार मेला सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया, इसका विधिवत्त उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं एमएलसी रवींद्र कुमार के साथ जीविका जिला प्रबंधक मुकेश ससमल ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। मौके पर एसडीएम अमित कुमार पटेल मसौढ़ी एवं पुनपुन बीडीओ उपस्थित रहे। इस रोजगार मेले में कुल 16 कंपनियों ने अपने-अपने स्टाल लगाकर बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार का अवसर दिया, जहां कुल 10 युवक युवतियों को ऑन सपोर्ट मंत्री श्रवण कुमार ने नियुक्ति पत्र बांटे।
इस मौके पर संबोधन करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि 2025 तक हमारी सरकार 12 लाख लोगों को नौकरी और 34 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराएगी, इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिहार में रोजगार का मतलब नीतीश कुमार है, जब तक बिहार के मुखिया नीतीश कुमार हैं बेरोजगार को रोजगार, महिलाओं को सम्मान और बिहार में विकास होगें। जीविका दीदियां सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. इन्होंने महिलाओं के समूह बनाकर और उन्हें बैंक से ऋण दिलाकर स्वरोजगार के क्षेत्र में क्रांति लाने का काम किया है. रोजगार मेले में 16 कंपनियों के स्टॉल लगाये गये थे, जिनमें तीन कंपनियां प्रशिक्षण देने वाली थी. पटना जिले में यह छठा रोजगार मेला है. कुल मंत्री ने आगे कहा कि लगभग एक हजार युवाओं का मेले में पंजीकरण हुआ है. आज 10 युवतियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं, जबकि कुछ के नियुक्ति पत्र बाद में मिलेंगे, कुल 254 लोगो को प्लेसमेंट मिला है जबकी 1809 लोगों को रजिस्ट्रेशन हुआ।
मौके पर जीविका के प्रबंधक जयप्रकाश शर्मा, नोडल पदाधिकारी युसूफ, एरिया कोऑर्डिनेटर श्वेता कुमारी के अलावा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष ग्रामीण सुनील कुमार वर्मा, कुमारी खुशबुरानी, चंद्रकला देवी, लालमोहन सिंह, रंजीत पटेल, पिंकू मुखिया, अश्विनी गोलडी, बीजेपी के आशा किरण सिंह, आशिष, आदि शामिल रहे।