नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। देव भलुआही कैंप की सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और औरंगाबाद जिला पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, गया के कमांडेंट मधुकर अमिताभ को प्राप्त विश्वसनीय सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूचना के आलोक में वाहिनी के ‘ए’ समवाय भलुआही (औरंगाबाद) के निरीक्षक (सामान्य) अजय कुमार के नेतृत्व में ढिबरा थाना पुलिस के साथ संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया।

यह अभियान औरंगाबाद जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झरना के घने जंगली इलाके में संचालित किया गया। तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों ने मौके से एक देसी कट्टा, जिसमें बट और बैरल दो हिस्सों में थे, चार जिंदा राउंड (के ऍफ़ 8 एमएम), छह डेटोनेटर और लगभग 10 मीटर तार बरामद किया।
बरामद विस्फोटक सामग्री में शामिल छह डेटोनेटर और तार को क्षेत्रक मुख्यालय के बम निरोधक दस्ते द्वारा जिला पुलिस के सहयोग से उसी स्थान पर सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया। संयुक्त कार्रवाई के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और सघन तलाशी को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है।