नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। औरंगाबाद शहर के रमेश चौक के समीप मंगलवार को नवनिर्मित जजेज कॉलोनी और लॉयर्स हॉल का उद्घाटन वर्चुअल रूप से पटना उच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति पवनकुमार भीमप्पा बजंथरी ने किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण औरंगाबाद में किया गया जहां प्रधान जिला जज राजकुमार वन, फैमिली जज अरुण कुमार, एडीजे वन विश्व विभूति गुप्ता, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विजय पांडेय एवं सचिव जगनारायण सिंह ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति पवनकुमार भीमप्पा बजंथरी ने औरंगाबाद के सभी जजों और अधिवक्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दोनों भवनों के उद्घाटन होने के बाद काफी सुविधा मिलेगी। प्रधान जिला जज राजकुमार वन ने कहा कि सभी अधिवक्ताओं के वर्षों का इंतजार पूरा हुआ। अब लॉयर्स हाल के माध्यम से उन्हें आधुनिक सुसज्जित वाचनालय, डिजिटल संसाधन युक्त बैठक हॉल, शौचालय आदि की सुविधा मिलेगी। वहीं जजेज कॉलोनी के माध्यम से अब व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में आने वाले न्यायिक पदाधिकारियों के लिए आवास की समस्या खत्म हो जाएगी। इसमें 10 नया चार बीएचके फ्लैट बना है जो हर तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस है।
कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तान्या पटेल ने किया। समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। मौके पर डीएम श्रीकांत शास्त्री, एसपी अम्बरीष राहुल समेत अन्य जज और अधिवक्ता मौजूद रहे।