नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
पटना। बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार ने जूडो और कराटे प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए युवाओं से इस खेल को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज के दौर में जूडो और कराटे केवल खेल नहीं, बल्कि आत्मरक्षा, शक्ति और सफलता का मार्ग है। डॉ. प्रेम कुमार ने कहा जूडो कराटे युवाओं और युवतियों दोनों के लिए स्फूर्ति, सुरक्षा और आत्मबल का प्रतीक है। यह खेल व्यक्ति को इस योग्य बनाता है कि वह बिना किसी हथियार के भी कई दुश्मनों का अकेले मुकाबला कर सके। खासकर बेटियों के लिए यह समय की मांग है।
कराटे की ट्रेनिंग लेने वाली लड़कियां आज किसी भी मनचले को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि जूडो और कराटे अब केवल भारत ही नहीं, बल्कि का ओलंपिक, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि बिहार सरकार ने भी खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए मेडल लाओ, नौकरी पाओ जैसी योजना शुरू की है जिससे राज्य के युवाओं को प्रोत्साहन मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की खेलो इंडिया योजना भी युवाओं को खेल में करियर बनाने का सुनहरा अवसर दे रही है। मंत्री ने बदलते समय की मानसिकता को रेखांकित करते हुए कहा एक समय था जब कहा जाता था, पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे होगे खराब, लेकिन आज खेल के क्षेत्र में लोग अरबों-खरबों की संपत्ति कमा रहे हैं और देश-दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहे हैं।