नवबिहार टाइम्स संवाददाता
मसौढ़ी। शारदीय नवरात्र को लेकर मां शक्ति की आराधना की शुरुआत हो चुकी है। मसौढी के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में मां शक्ति के 9 रूपों की पूजा हो रही है। नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में कलश स्थापना की गई, जहां पर पूरे विधि-विधान के साथ मां शैलपुत्री की पूजा की गई। इस दौरान मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा लगा रहा।
श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर समेत विभिन्न शक्ति मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है। श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य गोपाल पांडे ने बताया कि इस बार मां का आगमन हाथी पर है, जो कई मायनो में शुभ संकेत है। पुजारी ने बताया कि आज हिंदी कैलेंडर के अनुसार यह पहला नया वर्ष है. इस बार अमृत योग का महासंजोग बन रहा है।हर बार मां अलग-अलग वाहन पर सवार होकर आती है, जिससे अनुमान लगाया जाता है कि यह नवरात्रि कैसा रहने वाला है।