कारगिल विजय दिवस पर गयाजी में कैंडल मार्च, वीर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया। कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ के अवसर पर गयाजी स्थित टावर चौक पर भाजयुमो गया पूर्वी द्वारा कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं ने शहीद जवानों की याद में मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार शामिल हुए। उन्होंने कहा, “कारगिल विजय दिवस भारत के अदम्य साहस, राष्ट्रभक्ति और बलिदान की गौरवगाथा का प्रतीक है। वर्ष 1999 में विषम परिस्थितियों में हमारे वीर जवानों ने दुश्मनों को मात देकर तिरंगा लहराया था।” उन्होंने शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कहा कि देश की सेवा ही सर्वोच्च धर्म है।
प्रेम कुमार ने कहा कि आज भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, सेना को अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित कर रहा है और सैनिकों के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रहा है। गया की धरती को उन्होंने वीरों की जन्मस्थली बताते हुए गौरव व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमर शेखर ने की।
मौके पर पूर्व सांसद रामजी मांझी, अधिवक्ता मुकेश शर्मा, देवानंद पासवान, शंभू नाथ केसरी, जैनेन्द्र सिंह, संतोष सिंह, रंजन सिंह, अंशुल लोहानी, मनीष कुमार, संजय सिंह, मुन्ना सिंह, सागर सचदेवा, अमन शेखर कुशवाहा, मोनू सिंह, अभिषेक सिंह, शांति यादव सहित अनेक गणमान्य लोग और युवा मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में कारगिल शहीदों को याद करते हुए देशभक्ति गीत और नारे लगाए गए। टावर चौक की पूरी फिजा ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद’ के नारों से गूंज उठी।