नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। शहर के कर्मा रोड से पटना रोड में जाकर मिलाने वाली जो सड़क है उसकी हालत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं और नाली का पानी भी बह रहा है। इसके कारण इस क्षेत्र में रहने वाली एक बड़ी आबादी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क वार्ड नंबर 2 स्थित महावीर नगर के अंतर्गत आता है जो आगे जाकर वार्ड नंबर एक मिसिर बिगहा, पासवान चौक, धबौल गांव, सीमेंट प्लांट होते हुए पटना रोड में जाकर मिलती है। यह सड़क शहरवासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि जब एनएच 19 पर जाम लगता है तो पटना जाने के लिए छोटी गाड़ियां इसी सड़क से गुजरती हैं लेकिन बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण हमेशा दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है।
कर्मा रोड से निकली सड़क जो पटना रोड में जाकर मिलती है उसका आधे से ज्यादा हिस्सा नगर परिषद में आता है जबकि कुछ हिस्सा इसका बेला पंचायत में आता है लेकिन न तो नगर परिषद के अंतर्गत आने वाली सड़क आज तक अच्छी हो सकी, न ही बेला पंचायत के अंतर्गत आने वाली सड़क। यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है और इस पर नगर परिषद का कोई ध्यान नहीं है। स्थानीय निवासी कई बार इसको लेकर आंदोलन भी कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में अब यहां के लोग भगवान भरोसे हैं।
वार्ड नंबर 2 के पार्षद प्रतिनिधि सोनू कुमार गुप्ता ने बताया कि महावीर नगर वाली जो सड़क है उसका टेंडर हो गया है और दो बार निर्माण कार्य भी शुरू कराया गया था लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा विरोध करने के कारण सड़क का निर्माण बंद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि महावीर नगर वाली सड़क में नाला एवं सड़क का निर्माण किया जाना है। इस नाले से कर्मा रोड का नाला कनेक्ट होगा और कर्मा रोड से पानी निकलकर महावीर नगर होते हुए आगे जाकर बड़े नाले में मिलेगा। इसी को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा विरोध किया जा रहा है। अब जब तक यह विरोध खत्म नहीं हो जाएगा तब तक सड़क का निर्माण कार्य स्थगित ही रहेगा।